


चंडीगढ़। स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) मोहाली ने कनाडा आधारित आतंकवादी अर्श डला के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी से रची गई टारगेट किलिंग की साजिश को नाकाम किया गया है। एसएसओसी ने आरोपी कवलजीत सिंह निवासी धर्मकोट,और नवदीप सिंह उर्फ हनी निवासी बद्दूवाल को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से एक जिगाना .30 बोर पिस्टल और नौ जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी है। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार आरोपी अर्श डाला के निर्देशों पर विरोधी गैंग के सदस्यों और फिरौती वसूलने के लिए लक्षित व्यक्तियों की हत्या की योजना बना रहे थे। इससे पहले कि आरोपी योजना के तहत टारगेट किलिंग को अंजाम देते एसएसओसी ने इन्हें मोहाली के गिरफ्तार कर लिया।
दोनों के खिलाफ थाना एसएसओस मोहाली में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मॉड्यूल की आगे और पीछे की कड़ियों की जांच कर रही है, ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों का भी पता लगाया जा सके।
डीजीपी गौरव यादव ने दोहराया है कि संगठित अपराध को जड़ से खत्म करने और राज्य में शांति, सुरक्षा व सामंजस्य बनाए रखने के लिए पंजाब पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
Sign in to your account