पाकिस्तानी यूट्यूबर नासिर ढिल्लों का 29 मिनट 9 सेकेंड का वीडियो आया सामने: पंजाब डीजीपी को भेजा पैगाम

चंडीगढ़ पंजाब के रूपनगर के गांव माहलां के पाकिस्तानी जासूस जसबीर सिंह उर्फ जान महल और हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद रविवार को पाकिस्तानी यूट्यूबर नासिर ढिल्लों का 29 मिनट 9 सेकेंड का वीडियो सामने आया है।

पंजाब पुलिस की जांच में घोषित पाकिस्तानी-आईएसआई एजेंट व यूट्यूबर नासिर ढिल्लों ने इस वीडियो में ज्योति मल्होत्रा और जसबीर सिंह से किसी भी मुलाकात से इन्कार किया है। इस वीडियो के जरिये नासिर ढिल्लों ने डीजीपी गौरव यादव को पैगाम भेजा है कि वह कोई जासूस नहीं है, चाहे तो वह भारतीय एजेंसियों व पाकिस्तान दूतावास के हस्तक्षेप के जरिये उसके दोनों मोबाइल की फॉरेंसिक जांच करा सकते हैं।

नासिर ने वीडियो में कहा कि वह ज्योति मल्होत्रा और जसबीर सिंह को व्हाट्सएप चैट और उनके यूट्यूब चैनल के जरिये जनता है। जसबीर सिंह उर्फ जान महल से पहली बार उसकी 13 जनवरी, 2024 को बात हुई थी। उसने 2024 में वैसाखी पर पाकिस्तान आने की बात कही थी। इसके लिए नासिर ढिल्लों ने जासूस जसबीर सिंह को करतारपुर कॉरिडोर आने के लिए जत्थे में शरीक होने की सलाह दी थी। नासिर ने कहा कि जत्थे में शामिल होने और पाकिस्तान आने के लिए उसने पाकिस्तान दूतावास में अपने कॉन्टैक्ट साझा किए थे।

नासिर का कहना, दानिश पाक अंबेस्डर का पीए

डीजीपी गौरव यादव का नाम लेते हुए नासिर ढिल्लों ने अपने इस वीडियो में कहा कि पंजाब पुलिस जिस एहसान उर रहीम उर्फ दानिश को पाकिस्तानी एजेंट बता रही है, वह पाक अंबेस्डर का पीए है। नासिर ने कहा कि वह पाक अंबेस्डर के संपर्क के जरिये दानिश को जानता है। दोनों देश के बीच बंटवारे के बाद जो लोग भारत से पाकिस्तान अपने गांव व घर को देखने आने के लिए प्रयास करते थे, वह दानिश के जरिये केवल उन लोगों की पाकिस्तान में मदद करता था। दानिश से केवल उसकी बात वीजा मदद के लिए होती थी।

नासिर ने कबूला, ज्योति मल्होत्रा और जसबीर दिल्ली में पाक अफसरों से मिले

नासिर ढिल्लों ने वीडियो में यह कबूल किया है कि दिल्ली में हुए पाकिस्तान नेशनल डे पर जासूस ज्योति मल्होत्रा और जसबीर सिंह से कई पाक अफसरों ने मुलाकात की थी। हर साल दिल्ली में यह कार्यक्रम होता है, जिसमें पाकिस्तान दूतावास व अधिकारियों के अलावा भारत सरकार व कई नामचीन हस्तियां शामिल होती हैं।

कैबिनेट मंत्री के साथ साझा की फोटो

वीडियो में नासिर ने दिल्ली के मौजूदा कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा के साथ अपनी एक फोटो साझा करते हुए कहा कि वह एक केवल यूट्यूबर है, उसका पाकिस्तान इंटेलिजेंस, आर्मी या आईएसआई के साथ कोई लिंक नहीं है। वह ज्योति मल्होत्रा को भी यूट्यूब चैनल व व्हाट्सएप चैट के जरिये जानता है, उसने यह बात भी कबूल की कि उसने ज्योति मल्होत्रा के साथ पॉडकास्ट भी किया था।

Share This Article
Leave a comment