
पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराए दो आरोपी
फाजिल्का पुलिस ने संजय वर्मा हत्याकांड में शामिल दो गैंगस्टरों को एनकाउंटर में मार गिराया था। पुलिस इन दोनों आरोपियों को हथियार बरामदगी के लिए लेकर गई थी, तभी उनके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोलियों से दोनों आरोपी ढेर हो गए थे।
वहीं, फरार हुए साथियों की तलाश में फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। इस मुठभेड़ में एक हेड कॉन्स्टेबल भी घायल हुआ था। हालांकि लॉरेंस गैंग ने उक्त एनकाउंटर को फर्जी बताया था।
8 जुलाई को हुई थी हत्या
गौरतलब है कि सोमवार, 8 जुलाई को फाजिल्का के अबोहर में न्यू वियरवेल शोरूम के मालिक संजय वर्मा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अगले दिन मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। सीएम मान ने कहा कि सरकार पंजाब के हर नागरिक की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रही है। उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि पूरा इंसाफ होगा और पंजाब में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।


