जालंधर पहुंचे सीएम भगवंत मान और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल: स्पोर्ट्स हब का किया उद्घाटन

जालंधर। पंजाब के जालंधर में आज सीएम सरदार भगवंत मान और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल बर्ल्टन पार्क पहुंचे और उन्होंने राज्य को नए स्पोर्ट्स हब के रूप में एक तोहफा दिया। शाम करीब पांच बजे सीएम भगवंत मान और AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल बर्ल्टन पार्क पहुंच गए थे। उन्होंने 77.77 करोड़ के उक्त प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। प्रोग्राम में पंजाब के राज्य सभा सांसद पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, संत सीचेवाल और एलपीयू के चांसलर अशोक मित्तल, कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत और रवजोत सिंह सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

बता दें कि कार्यक्रम से पहले सीएम मान और अरविंद केजरीवाल ने लेदर कॉम्प्लेक्स में पहुंच कर एक फैक्ट्री से इंग्लैंड भेजी जा रही रग्बी बॉल वाले ट्रक को हरी झंडी दिखाई। केजरीवाल ने कहा- इंग्लैंड में इंटरनेशनल रग्बी मैच के दौरान ये बॉल इस्तेमाल किए जाने हैं।

सीएम मान और आप सुप्रीमो केजरीवाल द्वारा फैक्ट्री में पहुंचकर ट्रक को हरी झंडी दिखाई गई
सीएम मान और आप सुप्रीमो केजरीवाल द्वारा फैक्ट्री में पहुंचकर ट्रक को हरी झंडी दिखाई गई

जालंधर के प्लेयर्स ने भारत का नाम रौशन किया-सीएम मान

पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान ने आगे कहा- मैं स्पोर्ट्स प्रेमी हूं। जालंधर वालों को मैं बधाई देता हूं कि देश के लिए इतने खिलाड़ी दिए हैं, जिसकी गिनती नहीं है। भारतीय हॉकी टीम में आज 8 प्लेयर जालंधर से हैं। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह भी जालंधर की इन्हीं ग्राउंड में खेलकर बड़े हुए हैं और बड़े बड़े देशों में जाकर भारत का नाम रोशन किया।  भगवंत मान ने आगे कहा- पंजाब के खिलाड़ियों का पूरे देश में कोई जवाब नहीं है। बीच में सरकारें ऐसी आ गईं कि पंजाब का टैलेंट विदेश चला गया। जब से हमें जिम्मेदारी मिली है, इसलिए हम खेलों को पहल दे रहे हैं। क्योंकि हमारी कोशिश है कि हम अपनी ग्राउंड खेलने वाले बच्चों से भर दें। जिससे नशा खत्म करने के में मदद मिलेगी।

पंजाब के सीएम सरदार भगवंत सिंह मान।

पंजाब के सीएम सरदार भगवंत सिंह मान।

पंजाब में तीन इंटरनेशनल स्टेडियम होंगे-सीएम मान

सरदार भगवंत मान ने कहा- मेरे पिता और परिवार खेल को काफी पसंद करते हैं। हॉकी हमारे पंजाब की पहचान थी, पिछली सरकारों ने पंजाब को बर्बाद कर दिया। मगर हम पंजाब को दोबारा पुराना पंजाब बनाएंगे।

सरदार भगवंत मान ने कहा- बर्ल्टन पार्क का हम नाम भी बदलेंगे। इसे लेकर सीएम मान ने पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह से कहा कि किसी दिग्गज खिलाड़ी के नाम पर बर्ल्टन पार्क का नाम रखा जाएगा। जल्द हम श्री अमृतसर साहिब में इंटरनेशनल स्टेडियम बनाने जा रहे हैं। एक जालंधर में होगा, एक मोहाली के मुल्लापुर में हैं। ऐसे में पंजाब के तीन क्रिकेट स्टेडियम होंगे। सीएम मान आगे बोले- पंजाब को हम खेलों में नंबर एक बना देंगे। अभी भी हम टॉप पर हैं। भारतीय क्रिकेट टीम का कैप्टन, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन और भारतीय फुटबॉल टीम का कैप्टन हमारे पंजाब से हैं। ये हमारे पंजाब की खेलों की देन है। इसलिए बच्चों को बताना चाहिए कि हमें अपने बच्चों को खिलाड़ियों जैसा बनाना है।

उनसे मोटिवेट होना है, ना कि किसी गलत व्यक्ति से मोटिवेट होने की जरूरत है। जालंधर में बने फुटबॉल से फीफा वर्ल्ड कप खेला जाता है। ऐसे कई खेल हैं, जोकि इंटरनेशनल लेवल पर खेले जाते हैं, उनमें जालंधर के सामान का इस्तेमाल होता है।

आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल।
आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल।

एक साल में तैयार होगा स्पोर्ट्स हब-केजरीवाल 

दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कहा- जालंधर के इतिहास में आज का दिन ऐतिहासिक होगा। क्योंकि इस स्पोर्ट्स हब में कई सारे स्पोर्टस का इंतजाम होगा। रोजाना हजारों लोग इस पार्क में आकर अपनी स्पोर्ट्स खेल पाएंगे। एक साल के अंदर ये स्पोर्ट्स हब तैयार हो जाएगा, एक साल बाद मैं और भगवंत मान दोनों खेलने के लिए यहां दोबारा आएंगे।

केजरीवाल ने आगे कहा- आज महान संत कबीर जी का जन्मदिन है। उनके जन्मदिन के अवसर पर जालंधर को ये सौगात मिली है। पिछली सरकारों द्वारा पंजाबी की जवानी को नशे में धकेल दिया। पिछले कुछ महीनों से हमने नशे के खिलाफ युद्ध छेड़ा है। नशा हर जगह पर बिकता है, मगर पंजाब सरकार द्वारा जो ठोस कदम उठाए गए, ऐसे किसी भी राज्य ने नहीं उठाए। पंजाब में गांव के गांव नशा मुक्त हो रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment