लुधियाना में निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने एक नवजात बच्चे को 2 बार मृत बताया : दफनाने गए तो सांसें चलती मिलीं, परिजनों ने अस्पताल के बाहर किया हंगामा

लुधियाना पंजाब के लुधियाना में निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने एक नवजात बच्चे को मृत घोषित कर दिया। परिवार को बताया कि बच्चा मृत ही पैदा हुआ है। इसके बाद परिवार वाले उसके दफनाने ले गए तो उसकी सांसें चलती हुई महसूस हुईं। परिजन तुरंत उसे डॉक्टरों के पास ले गए, जहां उसे फिर मरा बता दिया गया।  परिवार एक बार फिर उसे दफनाने चला तो उसकी सांसें दोबारा चलती महसूस हुईं। इसके बाद परिवार उसे निजी अस्पताल में न ले जाकर सिविल अस्पताल में ले गया, जहां सरकारी डॉक्टरों ने उसे जिंदा बताते हुए ट्रीटमेंट शुरू कर दिया।

अस्पताल के बाहर हंगामा करते परिजनों को शांत करवाते पुलिस अधिकारी। - Dainik Bhaskar

अस्पताल के बाहर हंगामा करते परिजनों को शांत करवाते पुलिस अधिकारी।

हालांकि, 40 मिनट के ट्रीटमेंट के बाद ही नवजात लड़के की मौत हो गई। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम से परिवार के लोग भड़क गए। वे तुरंत निजी अस्पताल पहुंचे और लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा होते देख डॉक्टर अस्पताल छोड़कर भाग गए।  उधर, हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। परिवार की ओर से निजी अस्पताल के डॉक्टरों के खिलाफ शिकायत दी गई है, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं, एसएमओ हरप्रीत सिंह ने इस मामले में जांच कराने की बात कही है।

अस्पताल का बाहरी दृष्य।
अस्पताल का बाहरी दृष्य।
Share This Article
Leave a comment