जेल के बाहर मीडिया से बातचीत में हरसिमरत कौर बादल ने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि रक्षाबंधन जैसे पवित्र दिन पर भी उन्हें तुरंत भाई से मिलने की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें जेल गेट पर रोके रखना मुख्यमंत्री भगवंत मान के इशारे पर किया गया, जो बेहद शर्मनाक है।
बादल बोलीं- चार दिनों से राखी बांधने के लिए समय मांग रही थी
हरसिमरत कौर ने कहा- वे पिछले महीने से भाई से मिलने की अनुमति मांग रही थीं और पिछले चार दिनों से विशेष रूप से राखी के दिन मुलाकात के लिए अनुरोध कर रही थीं। लेकिन पंजाब सरकार अनुमति देने में टालमटोल करती रही। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके भाई पर जो आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है, वह पूरी तरह झूठा और राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित है।
हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि चार दिनों से मैं भाई को राखी बांधने के लिए समय मांग रही थी। मगर मुझे समय नहीं दिया गया। मेरी गाड़ियां अंदर नहीं जाने दी गईं। इस वक्त में दिल्ली से सीधा नाभा जेल पहुंची हूं। मैंने आम लोगों की तरह सभी बहनों के साथ जाकर राखी बांधी।


