भारी बारिश का अलर्ट : पौंग बांध से फिर छोड़ा जाएगा पानी

पटियाला/तलवाड़ा।  मौसम विभाग ने पंजाब में रविवार को कुछ जगहों पर आंधी तूफान के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके बाद 14 अगस्त को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। शनिवार को भी पंजाब में कुछ जगहों पर बारिश दर्ज की गई। इस बीच पौंग बांध प्रबंधन ने फ्लड गेट्स से 9 अगस्त से 12-12 घंटे के अंतराल पर छह हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने का एडवाइजरी पत्र जारी किया है।

शनिवार को पौंग बांध झील का जलस्तर 1376.37 फीट मापा गया। महाराणा प्रताप झील में 52518 क्यूसेक पानी की आवक दर्ज की गई और स्पिलवे के माध्यम से 28098 क्यूसेक व पावर हाउस के टर्बाइंस के माध्यम से 17849 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बांध प्रशासन ने एहतियात के तौर पर चार दिनों से पौंग बांध के फ्लड गेट्स लगातार खुले हुए हैं।
पौंग बांध और ब्यास नदी के निचले इलाकों के लोगों को पौंग बांध प्रबंधन व शाह नहर विभाग तलवाड़ा ने शाह नहर बैराज हेड वर्क्स के डाउनस्ट्रीम मे रहते पंजाब व हिमाचल प्रदेश के लोगों को अलर्ट रहने का कहा है। लोगों को अपना, अपने बच्चों और पशुओं का विशेष ध्यान रखने व किनारों से दूर रहने को कहा गया है।

तापमान में गिरावट

बारिश से पंजाब में तापमान में 1.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। सबसे अधिक 36.8 डिग्री का पारा अबोहर का दर्ज किया गया। वहीं पंजाब के न्यूनतम तापमान में भी 0.6 डिग्री की कमी दर्ज की गई। यह भी सामान्य के पास बना है।

Share This Article
Leave a comment