दरअसल, डबल मीनिंग कंटेंट के कारण अमृतपाल मेंहरों ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। वहीं बबर खालसा इंटरनेशनल की तरफ से भी उसे धमकी भरा ई-मेल भेजा गया है। दीपिका की शिकायत पर साइबर सेल थाना में पुलिस ने अमृतपाल मेंहरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कमल कौर की हत्या की जिम्मेदारी अमृतपाल सिंह मेहरों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर ली थी। उसी वीडियो में उसने दीपिका लूथरा को धमकाते हुए कहा था कि यदि उसने वीडियो बनाना बंद नहीं किया तो उसका हाल भी कमल कौर जैसा होगा, और इस बार “लाश भी नहीं मिलेगी।”

घर के बाहर दो सुरक्षाकर्मी तैनात
दीपिका ने धमकियों को गंभीरता से लिया। जिसके बाद तुरंत पुलिस से संपर्क किया और अमृतसर पुलिस ने उसकी सुरक्षा के लिए दो पुलिसकर्मी तैनात किए। वहीं पुलिस का कहना है कि अमृतपाल सिंह मेहरों पर पहले से ही कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं और अब नई धमकी की जांच भी की जा रही है।
उधर, दीपिका लूथरा का कहना है कि वह पहले डबल मीनिंग कंटेंट बनाती थी लेकिन जब अमृतपाल सिंह मेंहरों ने उसे चेतावनी दी तो उसने उससे माफी भी मांग ली थी। लेकिन वह अब फिर से उसे टारगेट कर रहा है।


