जालंधर, 31 जुलाई 2025: –जालंधर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा आज पुलिस लाइन्स, जालंधर में एक भावुक और गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पंजाब पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे नौ पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया। वर्षों तक समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा से सेवा देने वाले इन अधिकारियों को यादगार उपहार और पुलिस परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर श्रीमती धनप्रीत कौर ने संबोधित करते हुए कहा कि सेवानिवृत्त अधिकारी हमारी विभाग की अमूल्य धरोहर हैं और उनका अनुभव और योगदान सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। उन्होंने सभी को स्वस्थ, सुखद और संतोषजनक सेवानिवृत्ति जीवन की शुभकामनाएं दीं। समारोह में एडीसीपी हेडक्वार्टर श्री सुखविंदर सिंह, एसीपी श्री अमित ठाकुर एवं एसीपी हेडक्वार्टर श्री मनमोहन सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस विदाई समारोह ने न केवल पुलिस विभाग के समर्पित सेवकों को सम्मानित किया बल्कि एक भावनात्मक और प्रेरणादायक वातावरण भी तैयार किया, जिसमें कर्तव्यपरायणता और सेवा भावना की सराहना की गई।


