युवक ने 25 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर किया रेप, FIR दर्ज

जालंधर। जालंधर में एक युवक ने 25 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर रेप किया। युवती से रेप करने के बाद आरोपी ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया, जिसके बाद पीड़िता ने जालंधर ग्रामीण पुलिस के गोराया थाने में शिकायत दर्ज कराई।जिसके बाद पुलिस ने मामले में उक्त आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी की पहचान जालंधर कमिश्नरेट थाने के सदर क्षेत्र में पड़ते गांव थबलके निवासी जाफर अली के रूप में हुई है। उसकी गिरफ्तारी अभी बाकी है।

शनिवार को पीड़ित ने दी आरोपी के खिलाफ शिकायत

मिली जानकारी के अनुसार जाफर अलगी ने पीड़िता के साथ शादी का झांसा दिया था और कई बार रेप किया। जब पीड़िता ने शादी की बात की तो उसने मना कर दिया। जिसके बाद बीते शनिवार को पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी और मामले की जांच की मांग की।

FIR हुई है, पूरे मामले की जांच जारी है-एसएचओ

जानकारी के अनुसार पीड़िता का मेडिकल करवाया गया और पुलिस ने तुरंत प्रभाव से एफआईआर दर्ज कर ली। इस मामले में जिस थाने में एफआईआर दर्ज हुई, उस थाने के एसएचओ सिकंदर सिंह विर्क ने कहा- एफआईआर दर्ज हुई है, पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment