भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से बाद जालंधर के लोगों में खुशी की लहर है। लोगों ने कई जगह पर मिठाई बांटी गई। वहीं सेना की एयर स्ट्राइक के बाद लोगों में जोश है। साथ ही जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट से उड़ने वाले नांदेड़ उड़ान को रद्द कर दिया गया है।
जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा ये जानकारी साझा की गई है। साथ ही जालंधर के एनसीसी स्कूलों में आज दोपहर के वक्त बच्चों के साथ मॉकड्रिल की गई। इस दौरान सेना के अधिकारी भी वहां पर मौजूद रहे। साथ ही लोगों में डर का के चलते उन्होंने राशन इकट्ठा करना शुरू कर दिया। जालंधर के गुरु नानक मिशन चौक में स्थित डी-मार्ट में भारी मात्रा में लोग राशन लेने के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि शहर के डीसी हिमांशु अग्रवाल ने लोगों से आग्रह किया है कि वह डरें नहीं, ये सिर्फ एक मॉकड्रिल है।
साथ ही शाम के वक्त जालंधर पुलिस द्वारा शहर के सभी होटलों और गेस्ट हाउस को आदेश जारी किए गए कि वह बिना किसी आईडी प्रूफ के किसी को कमरा न दें। साथ पार्किंग ठेके चलाने वालों को भी संदिग्ध वाहनों की पहचान करने के आदेश दिए गए हैं और उन्हें सीसीटीवी का रिकॉर्ड भी रखना होगा। युद्ध का आशंका के बाद लोगों ने अपने घरों में राशन इकट्ठा करना शुरू कर दिया है। इसे लेकर आज डीमार्ट में भारी मात्रा में लोग शॉपिंग के लिए पहुंचे
होशियारपुर में गिरा बड़ा पुर्जा, जांच में जुटी पुलिस
मंगलवार रात में हुई एयरस्ट्राइक के दौरान होशियारपुर के दसूहा में गांव घगवाल में धमाके के साथ बड़ा पुर्जा गिरा। इस पर लोग दहशत में आ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने पुर्जे को लेकर जांच शुरू कर दी है। यह पुर्जा किस चीज का है, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। इसे लेकर पुलिस और सेना की टीमें जांच कर रही है। फिलहाल इसे लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।

सांसद चन्नी ने भारतीय सेना को दी बधाई
उधर, एयर स्ट्राइक के बाद लोगों के साथ सभी पार्टियों के नेता एकजुट होकर सेना को बधाई दे रहे हैं। पंजाब के पूर्व सीएम और जालंधर लोकसभा सीट से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि भारत माता की जय, हमे गर्व है देश की सेना पर। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने कहा- जय हिंद, ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की क्रूर हत्या के प्रति भारत की प्रतिक्रिया है।

आज पूरा देश एकजुट, बहादुर सेना पर गर्व-कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत
पंजाब कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने कहा- आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में पूरा देश एकजुट है। हमें अपनी भारतीय सेना और अपने बहादुर सैनिकों पर गर्व है। 140 करोड़ देशवासी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। पंजाब के लोग सैनिकों के साहस और उत्साह के लिए देश की सेना के साथ खड़े हैं। जय हिंद, जय भारत।
पूर्व मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता मनोरंजन कालिया ने कहा- मेरे सभी दोस्तों को सुप्रभात, आपका आज का दिन शुभ मंगलमय हो। जय हिंद भारत सेना ने कश्मीर नरसंहार के मद्देनजर सीमा पार आतंकवादी शिविरों पर सटीक हमले करके ऑपरेशन “सिंदूर” शुरू किया। नेता ने सेना द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर सराहना की और लोगों को बधाई दी। आखिरी में उन्होंने कहा- भारतीय सेना को सलाम।
होशियारपुर के दसूहा में गिरा पुर्जा, लोग सहमे
होशियारपुर के दसूहा हलके के गांव घगवाल में मंगलवार रात 2 बजे के करीब एक घर के आंगन में आसमान से किसी चीज का पुर्जा गिर गया। इससे हुए धमाके के बाद इलाके में डर का माहौल बन गया। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि जैसे ही धमाका सुना तो वे जमा हो गए। यहां लोहे का बड़ा सा टुकड़ा गिरा मिला। इसमें से धुआं निकल रहा था और आवाज भी आ रही थी।
हाजीपुर थाने के एसएचओ हरप्रेम सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को बुलाया है और इसकी जांच की जाएगी। आम जनता से भी अपील की है कि किसी भी तरह से डरने की जरूरत नहीं है।


