जालंधर, 05 मई: मोटा सिंह नगर में एक बुज़ुर्ग महिला की अंधे हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस जघन्य वारदात में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कमिश्नर श्रीमती धनप्रीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि 02 मई 2025 को थाना डिवीजन नंबर 6, जालंधर में एफआईआर नंबर 73 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता भीम सैन दुग्गल, निवासी मकान नंबर 325, मोटा सिंह नगर ने बताया कि 01 मई को वह बाजार गया हुआ था, जबकि उसकी पत्नी विनोद कुमारी (उम्र 69 वर्ष) घर पर अकेली थी। जब वह वापस आया तो बार-बार डोरबेल बजाने पर भी दरवाजा नहीं खुला। संदेह होने पर उसने दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया तो देखा कि उसकी पत्नी का शव बेडरूम के फर्श पर पड़ा हुआ है और उसके हाथों से सोने की चूड़ियां, अंगूठियां तथा मोबाइल फोन गायब थे, जिससे साफ पता चलता है कि हत्या लूट के इरादे से की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआईए स्टाफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी जांच, सीसीटीवी फुटेज और पुख्ता सूत्रों के आधार पर आरोपी की पहचान करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान 21 वर्षीय कार्तिक वल्लभ रेड्डी, पुत्र रमन वल्लभ रेड्डी, निवासी विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश के रूप में हुई है, जिसे 4 मई 2025 को दबोचा गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया कि उसने बुज़ुर्ग व्यक्ति को घर से जाते देखा और मौके का फायदा उठाकर दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया, महिला की हत्या कर कीमती गहने और मोबाइल लेकर फरार हो गया। पुलिस कमिश्नर श्रीमती धनप्रीत कौर ने कहा कि जालंधर पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और ऐसे अपराधियों के लिए शहर में कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा, “जालंधर में अपराधियों की कोई जगह नहीं, कानून से कोई नहीं बच सकता।”


