छुट्टी के कारण घर में दोनाली साफ कर रहा था-पूर्व सरपंच
इस संबंध में पूर्व सरपंच कुलवंत सिंह संधू ने कहा- गांव पट्टी बुल्ला की निवासी अनूप संघेरा (34 वर्ष) की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मौत हो गई। यह युवक गोराया स्थित कोऑपरेटिव सोसाइटी बैंक में गार्ड के रूप में काम करता था। शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के कारण वह अपना लाइसेंसी पाइप साथ लाया था और उसे साफ कर रहा था। तभी अचानक गोली चल गई और उसकी आंख के पास से होते हुए उसके सिर में जा लगी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बैंक के गार्ड की लाइसेंसी दोनाली से चली थी
मिली जानकारी के अनुसार फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी मौके पर जांच के लिए पहुंच गई थी। क्राइम सीन पर खून बिखरा हुआ और शव के पास ही मृतक की लाइसेंसी दोनाली पड़ी हुई थी। मृतक अनूप का आठ साल का बेटा यहीं रहता है और उसकी पत्नी छह-सात महीने पहले दुबई चली गई थी। घटना के समय उनके पिता भी घर पर मौजूद नहीं थे। परिवार द्वारा मामले में कोई कार्रवाई नहीं करवाई गई है।


