बता दें कि प्लाईवुड कारोबारी नरेश तिवारी की विनटेक प्रीलैम और वीर्गो पैनल प्रोडक्टस के नाम से दो फ्लाईवुड कंपनी चलाते हैं। कारोबार नरेश तिवारी ने बताया कि उनकी बहु बीते शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। जिसके बाद से उसका कोई अता पता नहीं था। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई थी तो इसे लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही थी कि गोइंदवाल साहिब से शव बरामद कर लिया गया।
पूजा के सिलसिले में गई थी ब्यास-कारोबारी नरेश तिवारी
फ्लाईवुड कारोबारी नरेश तिवारी ने बताया कि उनकी बहु किसी पूजा के सिलसिले में अमृतसर के ब्यास में गईं थी। जहां से विसर्जन के दौरान उनका पांव फिसलने के कारण वह दरिया में बह गईं थी। जिसके बाद से बहु की तलाश जारी थी। मगर आज दोपहर के वक्त उन्हें गोइंदवाल साहिब साहिब से फोन आया कि उनकी बहु की लाश बरामद हुई।
नरेश ने कहा- सोनम की उम्र करीब 39 साल थी और उनकी शादी उनके बेटे मंदीप तिवारी के साथ हुई थी। रविवार को पूरा दिन उनकी तलाश रही लेकिन देर रात कोई सुराग नहीं मिला। आसपास के इलाकों सहित दरिया में भी तलाश की गई है। ब्यास की जलधारा बहुत तेज होती है। ऐसे में रात को तलाश करना चुनौतीपूर्ण है।
पति को आखिरी मैसेज भेजा था
इसे लेकर थाना ढिलवां के एसएचओ दलविंदरजीत सिंह ने कहा था कि उन्हें महिला के लापता होने की सूचना आई थी, जिसके आधार पर जांच शुरू कर दी गई थी। गोइंदवाल साहिब में पुलिस ने सोनम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
वहीं, परिवार जालंधर से रवाना हो चुका है। सोनम ने परिवार को आखिरी मैसेज आई लव यू का भेजा था। मिली जानकारी के अनुसार सोनम पिछले काफी समय से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। परिवार ने ऐसी किसी बात की पुष्टि नहीं की है।


