विशेष डीजीपी राम सिंह के नेतृत्व में जालंधर पुलिस का टारगेटेड CASO ऑपरेशन, नशे और अवैध गतिविधियों पर कसा शिकंजा

जालंधर।  शहर में नशा व अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जालंधर पुलिस कमिश्नरेट ने विशेष अभियान चलाया। यह टारगेटेड CASO ऑपरेशन विशेष डीजीपी (टेक्निकल सपोर्ट सर्विसेज) श्री राम सिंह आईपीएस और पुलिस कमिश्नर स्मृति धनप्रीत कौर के नेतृत्व में आयोजित हुआ। अभियान में संयुक्त पुलिस आयुक्त श्री संदीप शर्मा, डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर श्री नरेश कुमार, एडीसीपी-1 स्मृति आकरशी जैन और एसीपी नॉर्थ श्री अमर नाथ की देखरेख में कुल 130 पुलिसकर्मियों को नशे के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में तैनात किया गया। इस दौरान अवतार नगर (चुंगीटी रामा मंडी) और इंद्रा कॉलोनी (वेरका मिल्क प्लांट के पास) में विशेष जांच की गई।

शहर के विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर नाके लगाकर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की तलाशी ली गई, जबकि संबंधित थानों के एसएचओ और पुलिस टीमों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। पुलिस ने आवासीय और वाणिज्यिक क्षेत्रों में भी गहन तलाशी अभियान चलाकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अवैध गतिविधियों पर नजर रखी। जालंधर पुलिस का यह अभियान नशे को जड़ से खत्म करने, अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने और शहर में शांति व सुरक्षा सुनिश्चित करने के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है।

Share This Article
Leave a comment