नवदीप कौर ने संभाला ए.डी.सी.( ग्रामीण विकास) का चार्ज

जालंधर। नवदीप कौर ने जालंधर ए.डी.सी. ( ग्रामीण विकास) का चार्ज संभाल लिया है। पदभार संभालने के दौरान उन्होंने कहा कि गावों में पंजाब सरकार की विकास परियोजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचना उनकी मुख्य प्राथमिकता है। ए.डी.सी     ( ग्रामीण विकास) ने गांवों का सर्वपक्षीय विकास करने की पंजाब सरकार की वचनबद्धता दोहराई। गौरतलब है कि नवदीप कौर इससे पहले ए.डी.सी मलेरकोटला रह चुके है।

Share This Article
Leave a comment