लुधियाना। पंजाब के लुधियाना जिले के कटानी कलां गांव के लोगों ने पंचायत बुलाकर 7 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी है। विशेष रूप से यह प्रस्ताव पारित किया गया था कि गांव के सभी किराएदार, प्रवासी या पंजाबी 15-15 अक्टूबर तक मकान खाली कर दे। ग्राम पंचायत के इस प्रस्ताव के बाद सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा चलने लगी। कुछ लोगों ने इस प्रस्ताव का विरोध किया तो कुछ लोगों इसे सही बता रहे।
सरपंच मनजीत सिंह ने बीते दिन कहा था कि 3 बार ग्राम सभा बुलाकर इन प्रस्तावों पर सहमति बनी है। ग्रामीणों ने फैसला लिया है कि गांव के सभी किरायेदार, चाहे प्रवासी हों या पंजाबी, मकान मालिकों द्वारा 15 अक्टूबर, 2025 तक मकान खाली कर दे।
गांव की दुकानें उन्हीं को किराए पर दे जो पंजाबी है
गांव की दुकानें उन्हीं लोगों को किराए पर दी जाएगी जो पंजाब के निवासी हैं। सरपंच ने कहा था कि पंचायत और ग्राम सभा ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है जो सिर्फ प्रवासी भाईचारे के खिलाफ हो। गांव की पंचायत के इस फैसले पर डिप्टी कमिश्नर लुधियाना हिमांशु जैन ने सख्त नोटिस लिया है।
डीसी हिमांशु जैन बोले…
डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने कहा कि इस तरह के गैरकानूनी प्रस्तावों को बिल्कुल भी ग्राम सभाओं या पंचायतों में पास ना किया जाए। ये प्रस्ताव गैरकानूनी है। यदि कोई कानून को हाथ में लेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। हमें भाईचारे का माहौल बनाकर रखना चाहिए। यदि किसी को कोई दिक्कत है तो वह पुलिस के पास जाकर वेरिफिकेशन करवाए।



