
कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण आशु वोट डालने के बाद मीडिया के सामने पोज देते हुए।
बता दें कि यह सीट आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की गोली लगने से हुई मौत के बाद खाली हुई थी। दिलचस्प बात यह है कि AAP ने इस सीट पर अपने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को मैदान में उतारा है, सूत्रों की मानें तो अगर अरोड़ा यहां से जीत जाते हैं तो पंजाब के कोटे से आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को राज्यसभा भेजा जा सकता है।
वहीं, अकाली दल ने इस सीट पर चर्चित वकील परउपकार सिंह घुम्मन पर दांव खेला है। घुम्मन वही वकील हैं जिन्होंने दिलरोज हत्याकांड में आरोपी को फांसी दिलवाई थी। इसके साथ ही भाजपा ने यहां से पूर्व मंत्री और संघ पृष्ठभूमि वाले वरिष्ठ नेता जीवन गुप्ता को टिकट दिया है। बता दें कि इस सीट पर कुल 1,75,469 मतदाता हैं, जिनके लिए 194 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी और नतीजे 23 जून को घोषित किए जाएंगे।


