अखंड केसरी ब्यूरो :- देशभर में पड़ रही भीषण गर्मी ने इस साल के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और आम लोगों के लिए हालात बेहद मुश्किल होते जा रहे हैं। जहां पहले दिल्ली-एनसीआर में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया था, वहीं अब 13 जून 2025 को राजस्थान के श्रीगंगानगर में इस सीजन का सबसे अधिक तापमान 49.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जो कि इस वर्ष का सर्वोच्च तापमान है। मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा जानकारी के मुताबिक, श्रीगंगानगर के साथ-साथ देश के 20 अन्य शहरों में भी पारा 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। इस भीषण गर्मी का असर जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में भी स्पष्ट रूप से महसूस किया जा रहा है। लू चलने के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में देश के कुछ हिस्सों में प्री-मानसूनी गतिविधियों की शुरुआत हो सकती है, जिससे तापमान में कुछ गिरावट आने की संभावना है। अनुमान है कि 17 जून के बाद से कुछ राज्यों में लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। तब तक के लिए विभाग ने नागरिकों को सावधानी बरतने, धूप में बाहर निकलने से बचने और खुद को हाइड्रेट रखने की सलाह दी है।


