मंडी गोबिंदगढ़। पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ में निहंग ने एक युवक का हाथ काट दिया। मंडी गोबिंदगढ़ की मास्टर कॉलोनी में सोमवार दोपहर युवकों के बीच हुआ विवाद खूनी झड़प में बदल गया। इसमें एक निहंग युवक ने अपने पड़ोसी पर तेजधार हथियार से हमला कर हाथ काट दिया। घायल युवक को मंडी गोबिंदगढ़ के सिविल अस्पताल में पहुंचाया। जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर किया है।
घायल युवक की मां ने बताया कि पिछले कई दिनों से उनकी गली में रहने वाला लवली नामक युवक लगातार उसके बेटे को मारने पीटने की धमकियां दे रहा था। सोमवार दोपहर को जब वह घर पर बैठी थी तो लोगों ने बताया कि उसके बेटे को मारा जा रहा है। जब उसने बाहर आकर देखा तो लवली उसके बेटे जतिन पर तेजधार हथियार से हमला कर रहा था। आरोपी ने जतिन का एक हाथ काट दिया।
उधर, दूसरी तरफ आरोपी लवली की मां जसविंदर कौर का कहना है कि उनका बेटा हमेशा गली में नशा करने वाले युवकों को रोकता था, लेकिन सोमवार को कुछ लड़कों ने उसकी दाढ़ी छूने और दस्तार उतारने की कोशिश की। इसके चलते झगड़ा हो गया मामला खून-खराबे तक पहुंच गया। उन्होंने कहा कि हमारा बेटा दोषी नहीं है।
उधर, मंडी गोबिंदगढ़ थाने के एसएचओ मनप्रीत सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में हमलावर कर्मवीर सिंह उर्फ लवली के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। यह झगड़ा क्यों हुआ, इसका पता लगाने के लिए गहन जांच की जा रही है। सब इंस्पेक्टर धर्मपाल ने बताया कि इस घटना को लेकर कार्रवाई की जा रही है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करेंगे।


