पंजाब में सिंदूर पर राजनीति गर्माई: सीएम मान ने कहा बीजेपी नेता सिंदूर के नाम पर वोट मांग रहे;सिंदूर का मजाक उड़ाया जा रहा

चंडीगढ़। पंजाब में सिंदूर के नाम पर राजनीति गर्मा गई है। सिंदूर घर-घर भेजने के मुद्दे पर सीएम ने बीजेपी पर तंज कसा है। उन्होंने पूछा है कि क्या यह वन नेशन और वन हसबैंड स्कीम है? सिंदूर का मजाक उड़ाया जा रहा है। इससे पहले कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने भी बीजेपी को घेरा था। उन्होंने कहा कि सिंदूर पर महिलाओं के पति का हक है। उन्होंने पंजाब बीजेपी के नेताओं को सलाह दी थी घर-घर सिंदूर न भेजना, वरना पंजाबी महिलाएं उन्हें पीटेंगी।

सिंदूर का मजाक बनाया गया- सीएम

दरअसल, आज सीएम भगवंत मान कैबिनेट मीटिंग के बाद मीडिया से रूबरू हो रहे थे। इस दौरान मीडिया ने पूछा कि बीजेपी नेता सिंदूर के नाम पर वोट मांग रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखदायी है। उन्होंने कहा कि सिंदूर का मजाक उड़ाया जा रहा है।

“क्या आपने नहीं देखा? अब कह रहे हैं कि सिंदूर भेजेंगे घर-घर।” सीएम ने मीडिया कर्मी से सवाल किया, “जब आपके घर सिंदूर आएगा, तो आप क्या कहेंगे कि लो, ..के नाम का सिंदूर लगा लो। क्या यह वन नेशन वन हसबैंड स्कीम है?”

सिंदूर लेकर गए तो महिलाएं पीटेगी

कांग्रेस प्रधान ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में क्या हुआ, सब जानते है। हम अपनी भारतीय सेना काे सलाम करते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले अब सिंदूर लेकर लोगों के घर-घर न चले जाए। यह पंजाब की औरतें हैं, बीजेपी वालों को पीटेंगी। सिंदूर पर केवल महिला के पति का हक है।

केवल अपने पति की लंबी उम्र के लिए सिंदूर लगाती है। बिट्टू जी, ध्यान रखो। सिंदूर के नाम पर जाखड़ साहब और बिट्टू साहब दुकानदारी चलाना चाहते हैं, लोग उन्हें नंगे पांव मोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आपकी आधी फूंक तो उस समय निकल गई जब गुप्ता जी आए थे।

महिलाओं का मजाक बना रहे हैं सीएम

पंजाब बीजेपी के सीनियर नेता व प्रवक्ता विनीत जोशी कहते हैं कि इस तरह का बयान देकर पंजाब सीएम भगवंत मान उन हिंदू महिलाओं का मजाक बना रहे हैं, जो सिंदूर में विश्वास रखती है। जो कि बिल्कुल भी उचित नहीं है।

ऐसे शुरू हुआ था सिंदूर विवाद

दरअसल, इन दिनों लुधियाना में चुनाव चल रहा है। ऐसे में जब कल बीजेपी के उम्मीदवार जीवन गुप्ता नामांकन भरने गए थे, तो दावा किया जा रहा है कि बिट्टू ने कहा था कि लोग ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर मतदान करें। इसके बाद से यह सारा विवाद शुरू हुआ है। सिंदूर ऑपरेशन भारतीय सेना ने पाकिस्तान में छिपे आतंकियों मारने के लिए किया था। यह ऑपरेशन उस समय किया गया था, जब अप्रैल माह में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों 26 से अधिक लोगों को मार दिया था। इस दौरान केवल महिलाओं के पति को मारा था।

Share This Article
Leave a comment