यादविंदर सिंह हत्या मामले में बंबीहा गैंग से जुड़े सात आरोपियों को  किया गिरफ्तार

वारदात 22 तारीख को गांव ब्राह्मण वाला में हुई थी। मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने यादविंदर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। यादविंदर उस समय एंडेवर कार में जुगनू के ड्राइवर के रूप में आया था।

फरीदकोट ।  फरीदकोट पुलिस ने काउंटर इंटेलिजेंस और एजीटीएफ के साथ संयुक्त कार्रवाई में एक सप्ताह पहले हुई यादविंदर सिंह हत्या मामले में बंबीहा गैंग से जुड़े सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन शूटर और उनके चार सहयोगी शामिल हैं।

गिरफ्तार शूटरों में जैतो निवासी चिंकी, जलालाबाद निवासी गुरमीत सिंह उर्फ गुंबर राजपूत और मनप्रीत सिंह उर्फ गटरी हैं। इनके अलावा सिरसा निवासी सूरज कुमार, फिरोजपुर निवासी जसवंत सिंह उर्फ मंगल, हरमनप्रीत सिंह उर्फ हरमन और बंटी को भी गिरफ्तार किया गया है। इन्होंने शूटरों को हथियार, पैसा और आवास उपलब्ध कराया था।

वारदात 22 तारीख को गांव ब्राह्मण वाला में हुई थी। मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने यादविंदर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। यादविंदर उस समय एंडेवर कार में जुगनू के ड्राइवर के रूप में आया था।   पुलिस ने मुख्य आरोपी चिंकी और उसे शरण देने वाले सूरज कुमार को सिरसा से गिरफ्तार किया। चिंकी ने गिरफ्तारी के बाद मोटरसाइकिल बरामदगी करवाते समय पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की थी।

जवाबी कार्रवाई में वह घायल हुआ था। फिरोजपुर से मंगल, हरमन और बंटी को गिरफ्तार किया गया। इन्होंने आरोपियों को हथियार, पैसा और आश्रय दिया था। दो अन्य शूटर गुंबर राजपूत और मनप्रीत सिंह उर्फ गट्टर को पटियाला जिले के राजपुरा से पकड़ा गया। इन सभी आरोपियों से 4 पिस्टल, 21 कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद किया गए हैं।

फरीदकोट रेंज के डीआईजी अश्विनी कपूर ने एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन की मौजूदगी में बताया कि हत्या की साजिश बंबीहा गैंग से जुड़े विदेश में बैठे गैंगस्टर गौरव उर्फ लक्की पटियाल ने रची थी। उसने चिंकी को अपने भाई दीपक मान की मौत का बदला लेने के लिए जीवनजोत सिंह चहल उर्फ जुगनू की हत्या के लिए उकसाया था। जुगनू सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में क्लीनचिट हासिल कर चुका है। वारदात के समय बदमाशों ने जुगनू की जगह उसके ड्राइवर यादविंदर सिंह की हत्या कर दी थी।

Share This Article
Leave a comment