गुड फ्राइडे पर सेंट फ्रांसिस चर्च गुरदासपुर की भक्तिमय दुख भोग यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

गुरदासपुर, 19 अप्रैल — सेंट फ्रांसिस कैथोलिक चर्च, गुरदासपुर की ओर से गुड फ्राइडे के पावन अवसर पर एक भावनात्मक दुख भोग यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यह यात्रा चर्च के फादर जॉन जॉर्ज के नेतृत्व में निकाली गई, जिसमें प्रभु यीशु मसीह के बलिदान को याद करते हुए लोगों ने उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। फादर जॉन जॉर्ज ने कहा कि गुड फ्राइडे वह दिन है जब प्रभु यीशु मसीह ने समस्त मानवता के कल्याण हेतु क्रूस पर चढ़कर अपने प्राणों की आहुति दी थी। उन्होंने हमें सत्य के मार्ग पर चलने और मानव सेवा को अपना धर्म मानने का संदेश दिया। इस मौके पर फादर ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें प्रभु यीशु के दिखाए मार्ग पर चलकर जीवन में सच्चाई, करुणा और सेवा को अपनाना चाहिए। दुख भोग यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने मौन चलकर प्रभु के बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके प्रति अपनी आस्था प्रकट की।

Share This Article
Leave a comment