लुधियाना। पंजाब में लुधियाना के बस्ती जोधेवाल इलाके में एक बैग की दुकान से संदिग्ध थैले में इम्प्रूवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद हुआ है। पुलिस इस थैले की बुधवार रात से जांच कर रही थी। इसके बाद गुरुवार दोपहर को इसके विस्फोटक होने की पुष्टि की।
जिस दुकान से यह थैला मिला, उसके मालिक ने बताया है कि करीब 4 दिन पहले एक संदिग्ध व्यक्ति अटैची खरीदने दुकान पर आया था। उस व्यक्ति ने दुकानदार को 500 रुपए एडवांस दिए और कहा कि वह थोड़ी देर में आकर अटैची ले जाएगा। वह अपने साथ लाया थैला दुकान में ही रख गया।

थैले से पेट्रोल का पैकेट निकालती पुलिस। 4 दिन पहले दुकान में थैलै रखने जाता एक आरोपी।
बीती रात जब उस थैले से पेट्रोल की बदबू आई तो दुकानदार ने बिल्डिंग के मालिक को सूचित किया। बिल्डिंग हरबंस टावर के मालिक रिंकू ने संदिग्ध थैला देख तुरंत थाना दरेसी की पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने कमिश्नर स्वप्न शर्मा और बम स्क्वॉयड को जानकारी दी। थोड़ी देर में मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंचा और बरामद थैले को कब्जे में लिया।
पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान इन्होंने बताया है कि वे यूट्यूब से बम बनाना सीख रहे थे। वहीं, दुकानदार से उनकी निजी रंजिश थी, जिसके चलते उन्होंने दुकान में विस्फोटक रखा।

पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा मौके पर रहे, मीटिंग ली
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने दरेसी थाना पहुंचे थे। उन्होंने मामले की पूरी जानकारी ली और मौके पर जाकर खुद जायजा लिया। इसके बाद डीसीपी हरपाल सिंह सहित सीआईए स्टाफ की टीमों के साथ मीटिंग की।
पुलिस कमिश्नर ने समस्त अधिकारियों को बस्ती जोधेवाल से लाडोवाल और बस्ती जोधेवाल के आस-पास की गलियों और बाजारों में सीसीटीवी चेक करने भेजा था। इसके बाद दुकानदार से भी पूछताछ की गई।
कर्मचारी बोला- मुंह पर मास्क लगाकर आया था आरोपी
अजय बैग इंटरप्राइजेस दुकान के कर्मचारी सन्नी ने बताया कि दुकान में करीब 4 दिन पहले एक व्यक्ति मुंह पर मास्क लगाकर आया था। उसने आकर एक अटैची पसंद की। उसने कहा कि उसे एक सामान बाजार से खरीदना है। उसके पास एक बॉक्स था। उसने कहा था कि इस बॉक्स में बच्चों की कार है। इतना कहकर वह व्यक्ति दुकान से चला गया।
कर्मी ने बताया कि बुधवार रात दुकान से पेट्रोल की बदबू आ रही थी। जब संदिग्ध बैग के पास जाकर देखा तो उसमें कुछ गड़बड़ लगी। इसके बाद इसकी सूचना आसपास के लोगों और पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर थैला कब्जे में लिया। थैले से पेट्रोल की थैलियां और कुछ तार मिले।

बम स्क्वॉयड ने की जांच
पुलिस ने मौके पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया। सूचना मिलने पर थाना दरेसी में बम निरोधक दस्ता पहुंचा। टीम ने थैला खोल कर जांच की। इसमें एक बैटरी, कुछ तार और एक डायलर भी था। मामला संदिग्ध था, इसलिए पुलिस ने गुरुवार दोपहर तक चुप्पी साधी थी।
इसके बाद मामले में जब इलाके के CCTV चेक किए गए तो दुकान में थैला छोड़ने वाले लोगों की पहचान हुई। गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे पुलिस ने इलाके के ही 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसमें आरोपी दुकानदार के साथ रंजिश की बात कबूली। साथ ही उन्होंने दुकान में थैला छोड़ने वाली बात भी कबूल की।

पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने किया पूरा खुलासा..
कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया- असली कहानी यह है कि मकान मालिक की 3 दुकानें हैं। एक दुकान बैग और अटैची की है, जिसे एक आदमी चलाता है। उसका सगा भांजा सोनू भी इसमें जुड़ा हुआ है और उसकी भी एक दुकान है। उसने अपने एक मित्र आमिर के साथ यूट्यूब से यह एक्सप्लोसिव डिवाइस बनाना सीखा। इन्होंने काफी सामान फ्लिपकार्ट और मार्केट से खरीदा।
अधिकारी ने बताया- इसके पीछे उद्देश्य था कि दुकान में आग लगाई जाए। समय 20 सितंबर रात एक बजे का तय किया गया था, लेकिन किसी वजह से टाइमर चला नहीं और आग लगी नहीं। बाद में वे वापस भी नहीं गए। रिश्तेदारों से आपस में मिलते भी रहे। साजिश यह थी कि उसकी दुकान में आग लग जाए और हमारा बिजनेस चल पड़े। कॉम्पिटीशन खत्म हो जाए और हम यहां कॉस्मेटिक की दुकान खोल सकें।
पुलिस कमिश्नर ने बताया- आरोपियों ने पेट्रोल ताजपुर के एक पेट्रोल पंप से खरीदा गया था और पोटाश भी एक पंसारी से लेकर आए थे। कुछ सामान ऑनलाइन शापिंग कंपनी फ्लिपकार्ट से खरीदा था।



