वशिष्ठ मेहरा ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत जूनियर स्तर से की थी। वे 2019 से लगातार पंजाब की ओर से विनोद मांकड़ ट्रॉफी, कूच बिहार ट्रॉफी और कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी जैसे अहम टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेते रहे हैं। उन्होंने पंजाब के लिए करीब 20 जूनियर मैच खेले और अमृतसर की ओर से जिला टूर्नामेंट्स में भी शानदार प्रदर्शन किया। 2024 में उन्होंने मोहाली में त्रिपुरा के खिलाफ पंजाब की ओर से अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया।
2003 में हुआ था जन्म
मिली जानकारी के अनुसार वशिष्ठ मेहरा का जन्म नवंबर 2003 में हुआ था। वह मूल रूप से पंजाब के अमृतसर का रहने वाला है और मोहाली में प्रैक्टिस करता था। वशिष्ठ मेहरा राइट हैंड बल्लेबाज और राइट आर्म मीडियम तेज गेंदबाज है। साल 2024 में उसने पंजाब टीम की ओर से अपना डेब्यू किया था।
हरभजन सिंह ने लगाई आर्थिक मदद की गुहार
वर्तमान में वे गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। ऐसे में पूर्व भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने वशिष्ठ मेहरा की स्थिति को साझा किया और बीसीसीआई, पीसीए, साथी क्रिकेटरों व आम लोगों से आर्थिक मदद की अपील की। हरभजन सिंह ने कहा कि इतनी छोटी उम्र में वशिष्ठ मेहरा जैसे होनहार खिलाड़ी का इस तरह की गंभीर बीमारी से जूझना बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि अब वक्त है जब पूरा क्रिकेट परिवार और समाज एकजुट होकर उनके परिवार का सहारा बने ताकि उनका इलाज समय पर हो सके।



