अमेरिकी खुफिया एजेंसी FBI का हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी पर बड़ा बयान : डायरेक्टर बोले- अमेरिका में अवैध रूप से रह रहा था और आतंकवादी गिरोह का हिस्सा

अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई के डायरेक्टर काश पटेल ने अब हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट में खुलासा किया कि हैप्पी पासिया अमेरिका में अवैध रूप से रह रहा था और एक विदेशी आतंकवादी गिरोह का हिस्सा है। उस पर भारत और अमेरिका में पुलिस थानों पर हमलों की साजिश रचने का संदेह है।

बताया गया कि इस मामले की विस्तृत जांच एफबीआई सैकरामेंटो यूनिट द्वारा की गई, जिसमें स्थानीय अमेरिकी एजेंसियों और भारत की सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर कार्रवाई की गई। एफबीआई प्रमुख ने कहा, “सभी एजेंसियों का तालमेल शानदार रहा। हम न्याय दिलाकर रहेंगे। एफबीआई ऐसे लोगों को खोज निकालने का काम जारी रखेगी जो हिंसा फैलाते हैं, चाहे वे कहीं भी हों।”

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

एफबीआई का यह बयान इस ओर इशारा करता है कि अमेरिका और भारत दोनों देश आतंकवाद और हिंसा की साजिशों के प्रति बेहद गंभीर हैं और ऐसे तत्वों के खिलाफ साझा रणनीति पर काम कर रहे हैं। जिसका ताजा उधारण हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी है। अनुमान है कि हैप्पी पासिया को जल्द ही भारत लाया जाएगा, ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू की जा सके।

अब तक हैप्पी पासिया को लेकर क्या हुआ है?

  1. पहली बार चर्चा में – हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पसिया का नाम उस समय सुर्खियों में आया जब भारत में पंजाब पुलिस थानों पर हुए 14 हमलों में उसका नाम सामने आया।
  2. अमेरिका में लोकेशन का पता चला – भारतीय एजेंसियों ने उसकी लोकेशन अमेरिका के कैलिफोर्निया में ट्रैक की, जिसके बाद एफबीआई को सूचना दी गई।
  3. एफबीआई की नजर में आया – एफबीआई ने गोपनीय सर्विलांस और डिजिटल ट्रेसिंग के माध्यम से उसकी गतिविधियों की जांच की और उसे आतंकवाद से जुड़े मामलों में संदिग्ध पाया।
  4. गिरफ्तारी और पूछताछ – कुछ दिन पहले 18 अप्रैल को एफबीआई ने हैप्पी पासिया को हिरासत में लिया और उसके खिलाफ अवैध इमिग्रेशन, साजिश, और आतंकी कनेक्शन जैसे गंभीर आरोपों की जांच शुरू  की।

Share This Article
Leave a comment