जालंधर/रमेश बद्धन
पंजाब में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता जालंधर पुलिस को हाथ लगी है। माननीय डीजीपी पंजाब एवं पुलिस कमिश्नर श्रीमती धनप्रीत कौर (IPS) के निर्देशों पर, एडीसीपी-1 श्रीमती आकर्षी जैन (IPS) एवं एसीपी माडल मावा मंडी श्री अमनदीप सिंह (PPS) के नेतृत्व में थाना रामामंडी पुलिस द्वारा गांव ढिलवां के पास लगाए गए नाके के दौरान 3 युवकों को 35 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है।
SI मंजींदर सिंह (प्रभारी थाना रामामंडी) व ASI मंजींदर सिंह (639) पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान गांव ढिलवां के श्मशान घाट के पास मौजूद थे, तभी CT-100 बाइक (नं. PB08 DH 2230) पर सवार तीन युवक रेलवे गेट की ओर आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया और पूछताछ की। बाइक चालक ने अपना नाम सुखविंदर उर्फ सुखा पुत्र अमरीक सिंह, निवासी ऊंचा पत्तारा, जालंधर बताया, वहीं पीछे बैठे युवक ने कमलदीप उर्फ शिवा पुत्र सुरिंदर कुमार, निवासी एकता नगर, तथा तीसरे ने लक्षा पुत्र अमरजीत सिंह, निवासी ऋषि नगर बताया।
जब बाइक चालक से वाहन के कागज़ात मांगे गए तो उसने बाइक की साइड से एक प्लास्टिक लिफाफा निकाला, जिसमें दस्तावेज थे। उसी दौरान उस लिफाफे से एक पारदर्शी वैक्स पैक गिरा, जिसमें 35 ग्राम हेरोइन मौजूद थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए NDPS एक्ट की धारा 21/22 के तहत थाना रामामंडी में मुकदमा नंबर 230 दिनांक 05.08.2025 दर्ज किया।
गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया, और आगे की पूछताछ जारी है ताकि नशा सप्लाई करने वाले नेटवर्क का पता लगाया जा सके। पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी इसी प्रकार सख्ती से जारी रहेगा।


