नगर निगम चुनावों के मद्देनजर पार्टी की रणनीति का जायजा लेने पटियाला पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने अधिकारियों को चेतावनी देते कहा कि अगर पंजाब सरकार की शह पर चुनावों में धक्केशाही या दखलंदाजी की, तो फिर अपनी कुर्सी जाने के लिए वह खुद जिम्मेदार होंगे।
पटियाला/न्यूज डेस्क
पटियाला पंजाब में नगर निगम चुनावों को लेकर माहौल गरमा गया है। नगर निगम चुनावों के मद्देनजर पार्टी की रणनीति का जायजा लेने पटियाला पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने अधिकारियों को चेतावनी देते कहा कि अगर पंजाब सरकार की शह पर चुनावों में धक्केशाही या दखलंदाजी की, तो फिर अपनी कुर्सी जाने के लिए वह खुद जिम्मेदार होंगे। डीसी हो, एसएसपी हो या फिर कोई भी अन्य अधिकारी हो, जिसके खिलाफ शिकायत आई और अगर आरोप साबित भी हो गए तो फिर अदालत व चुनाव आयोग के जरिये उन अधिकारियों के खिलाफ सीधे एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
नगर निगम चुनावों के मद्देनजर पार्टी की रणनीति का जायजा लेने पटियाला पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने अधिकारियों को चेतावनी देते कहा कि अगर पंजाब सरकार की शह पर चुनावों में धक्केशाही या दखलंदाजी की, तो फिर अपनी कुर्सी जाने के लिए वह खुद जिम्मेदार होंगे।सरकार के इशारे पर भाजपा उम्मीदवारों को धमका रही है पुलिस – परनीत कौरएमसी उम्मीदवारों के फाड़े जा रहे हैं कागज – जयइंद्र कौरतीसरे दिन 26 नामांकन दाखिल, निगम पटियाला के लिए 13 नामजदगियां हुईं
सरकार के इशारे पर भाजपा उम्मीदवारों को धमका रही है पुलिस – परनीत कौर
एमसी उम्मीदवारों के फाड़े जा रहे हैं कागज – जयइंद्र कौर
तीसरे दिन 26 नामांकन दाखिल, निगम पटियाला के लिए 13 नामजदगियां हुईं


