VIDEO | A Mexican Navy Training Ship collided with New York's Brooklyn Brigde in USA.
(Source: AFP/PTI)
Disclaimer: Use only in India#brooklynbridge #MexicanNavyShip pic.twitter.com/Dzh1s2gDz4
— Press Trust of India (@PTI_News) May 18, 2025
अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक बड़ा हादसा टल गया। मैक्सिकन नेवी का जहाज अचानक नदी पर बने पुल से जा टकराया। इस घटना से कई लोगों की जान खतरे में आ गई। शिप और ब्रिज की टक्कर से 19 लोग घायल हो गए हैं जिनमें 4 लोगों की हालत काफी गंभीर है। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मैक्सिको, अमेरिका की न्यूयॉर्क सिटी से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। मैक्सिको का एक नेवी शिप अचानक पुल से जा टकराया। इस हादसे में 19 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है।
यह हादसा शनिवार की रात को न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन ब्रिज के पास देखने को मिला। ब्रिज के नीचे से मैक्सिकन नेवी का एक जहाज गुजर रहा था, तभी जहाज का ऊपरी हिस्सा ब्रिज से जा टकराया। इस घटना से सभी लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।


