खुफिया सूचना के आधार पर अमृतसर पुलिस ने हथियार तस्करी में लिप्त 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार: इटली मेड PX5 9mm, ऑस्ट्रिया मेड Glock 9mm और .30 बोर सहित 7 पिस्टल बरामद

अमृतसर। अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीमा पार से हथियारों की तस्करी को रोका है। पुलिस ने हथियार तस्करी में लिप्त 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 7 पिस्टल बरामद की हैं, जिनमें इटली मेड PX5 9mm, ऑस्ट्रिया मेड Glock 9mm और .30 बोर जैसे हथियार शामिल हैं।

डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने जानकारी दी कि पुलिस जांच में सामने आया है कि ये आरोपी पाकिस्तान स्थित तस्करों से संपर्क में थे और भारत-पाक सीमा के पास से अवैध हथियारों की खेप प्राप्त कर रहे थे। ये तस्कर सीमावर्ती गांवों से ऑपरेट करते हुए पंजाब में सक्रिय गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई करते है।

तस्करों से जब्त किए गए इंपोर्टेड हथियार।
तस्करों से जब्त किए गए इंपोर्टेड हथियार।

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने जानकारी दी कि इस मामले में फिरोजपुर निवासी प्रताप व उसके अमृतसर में रहने वाले सर्बजीत बब्बल जो थाना वेरका के अंतर्गत आते इलाके में रहता है, को अरेस्ट किया है। प्रताप हथियारों की तस्करी का पुराना खिलाड़ी है और फिरोजपुर से यहां आकर रह रहा था । इसने आकाशदीप व मनदीप से पिस्टल की कंसाइनमेंट ली थी। इनसे लेकर इसने ये सप्लाई गैंगस्टर्स को देनी थी।

आकाशदीप पहले भी हेरोइन व हथियार सप्लाई करते रहते हैं और पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क में है। आकाशदीप ही हवाला के जरिए पाकिस्तानी तस्करों को पैसा पहुंचा सप्लाई मंगवाता था।

आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू

इस मामले में छेहर्टा थाना अमृतसर में आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब पूरे नेटवर्क और इससे जुड़े लिंक की जांच कर रही है। पंजाब पुलिस ने एक बार फिर दोहराया है कि वह सीमा पार से चल रहे हथियारों के नेटवर्क को खत्म करने और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

Share This Article
Leave a comment